NSUI नेता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज बेमेतरा:नवागढ़ में युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. नवागढ़ एनएसयूआई अध्यक्ष अंशु केशरवानी पर रेप का आरोप लगा है. जो पीड़िता की तरफ से शिकायत दर्ज कराने के बाद से फरार है. नवागढ़ पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
शिकायत के बाद से ही आरोपी फरार:नवागढ़ थाना से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने युवती को शादी का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. जिसके बाद युवक शादी करने की बात से मुकर गया. मामले को लेकर पीड़िता ने नवागढ़ थाने में केस दर्ज कराया. नवागढ़ पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
पुलिस कर रही जांच:थाना नवागढ के जांच अधिकारी तुलाराम देशमुख ने बताया कि "युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि अंशु केशरवानी उर्फ संचय केशरवानी ने उसे शादी का झांसा दिया. फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. फिर बाद में वह शादी से मुकर गया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है."
यह भी पढ़ें: Bemetara : उधार वापस मांगने पर कुल्हाड़ी से काट डाला
भाजपाइयों ने की आरोपी के गिरफ्तारी की मांग:आरोपी के एनएसयूआई नवागढ़ अध्यक्ष (अंशु केशरवानी उर्फ संचय केशरवानी) होने के की वजह से मामला राजनीति रंग लेने लगा है. नवागढ़ क्षेत्र के भाजपाई नेताओं ने एसडीएम उमाशंकर बंदे को ज्ञापन सौंपकर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है. भाजपाईयों ने आरोपी को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के संरक्षण मिलने का आरोप भी लगाया है. भाजपाईयों ने आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही सात दिन के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है.