स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बेमेतरा का बुरा हाल, जानिए क्या है रैंकिग - बेमेतरा
बेमेतराः स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बेमेतरा लगातार पिछड़ता जा रहा है. राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं और योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर जारी किए गए रैकिंग में जिले को 22वां स्थान प्राप्त हुआ है.
बेमेतरा
इस रैंकिग के अनुसार स्वास्थ्य सुविधाओं में सरगुजा, कोरिया, जशपुर, सूरजपुर, कोंडागांव और बस्तर जैसे जिलों का हाल बेमेतरा से बेहतर हैं. इन सुविधाओं में मुख्य रूप से संस्थागत प्रसव, बच्चों का टीकाकरण, क्षय रोग नियंत्रण, कुपोषित बच्चों का इलाज शामिल हैं. बता दें कि इस रैंकिंग में टॉप 5 जिलों में कांकेर, कोरबा, बिलासपुर, राजनांदगांव और सरगुजा शामिल है.