छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bemetara: नवागढ़ में अयोध्या की तर्ज में बनेगा राम मंदिर: गुरुदयाल सिंह बंजारे - मुलमुला पोल्ट्री फार्म

संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने बेमेतरा के मुलमुला पोल्ट्री फार्म के संचालक द्वारा चंदनु पुलिस चौकी में की गई शिकायत को निराधार बताया है. साथ ही नवागढ़ में करोड़ों की लागत से बनने वाले श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन कर तैयारियों के बारे में जानकारी दी है.

gurudayal singh banjare press conference Bemetara
अयोध्या की तर्ज में बनेगा राम मंदिर

By

Published : Apr 16, 2023, 9:54 AM IST

बेमेतरा: प्रदेश के संसदीय सचिव एवं नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे बेमेतरा सर्किट हाउस में मीडिया प्रतिनिधियों से रूबरू हुए. संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने मुलमुला पोल्ट्री फार्म के संचालक द्वारा चंदनु पुलिस चौकी में की गई शिकायत को निराधार बताया. साथ ही नवागढ़ में करोड़ों की लागत से बनने वाले श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन कर तैयारियों के बारे में जानकारी दी है.

पोल्ट्री फार्म संचालक की शिकायत: 8 अप्रैल को नगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव के ग्रामीणों ने मुलमुला में संचालित वेंकटरामा पोल्ट्री फॉर्म के पास जाकर विरोध किया था. ग्रामीणों का कहना था कि वह सभी बदबू से परेशान हो गए है. जिसे लेकर पोल्ट्री फार्म संचालक ने चंदनु पुलिस चौकी में शिकायत किया था. मामले पर गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कहा कि "ग्रामीणों के ऊपर लगाया गया आरोप निराधार है." उन्होंने पोल्ट्री फार्म के पक्ष का समर्थन किया है.

यह भी पढ़ें:Biranpur violence: बेमेतरा का बिरनपुर क्यों बना बवालपुर, जानिए हंगामे की इनसाइट स्टोरी, अब कैसे हैं इस गांव के हालात ?

सियाराम दरबार मंदिर का किया जाएगा निर्माण: प्रेस कॉन्फ्रेंस में संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने बताया कि "नवागढ़ मुख्यालय में लगभग 25 करोड़ की लागत से भव्य सियाराम दरबार मंदिर का निर्माण किया जाएगा. जिसका निर्माण अयोध्या के श्रीराम मंदिर के तर्ज पर किया जायेगा. मंदिर निर्माण के लिए क्षेत्र के सरपंच और जनप्रतिनिधियों ने आयोध्या से मिट्टी और पवित्र जल लायया है, जिसे गणेश मंदिर में रखा गया है. 16 अप्रैल को भूमि पूजन कार्यक्रम के साथ ही भव्य कलशयात्रा का आयोजन रखा गया है. जिसमें जिले भर से श्रद्धालु शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details