छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: कर्ज लेकर खरीदी राखी, विक्रेताओं ने कलेक्टर से 3 दिन दुकान खोलने की इजाजत मांगी

3 अगस्त को रक्षाबंधन है. बेमेतरा में राखी विक्रेताओं ने कलेक्टर से दुकान खोले जाने की मांग की है. कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर मसले का हल निकालने की समझाइश दुकानदारों को दी है.

Rakhis
राखियां

By

Published : Jul 27, 2020, 12:40 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 2:27 PM IST

बेमेतरा:कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिले में 21 जुलाई से लॉकडाउन घोषित है. इस दौरान मेडिकल और खाद्य सामग्री की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानों को बंद करने के आदेश कलेक्टर ने जारी किए थे. इस निर्देश के राखी विक्रेताओं की चिंता बढ़ गई है. राखी विक्रेताओं ने कलेक्टर से 3 दिन तक राखी बेचने की अनुमति मांगी है. 3 अगस्त को रक्षाबंधन है. अगर दुकानें बंद रहीं तो राखी बेचने वालों की जेब खाली रह जाएगी.

राखी विक्रेताओं ने कलेक्टर से लगाई गुहार

पढ़ें-बेमेतरा: लॉकडाउन में शराब दुकान खुलने का विरोध, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

3 अगस्त को राखी का त्योहार है इस सीजन राखी विक्रेताओं के चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती है. लॉकडाउन की वजह से सभी दुकानों को कलेक्टर ने बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. इस बीच राखी बेचने वाले दुकानदारों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. राखी व्यापारियों का कहना है कि 21 जुलाई से 2 अगस्त तक लॉक डाउन कर दिया गया है जबकि 3 अगस्त को राखी का त्योहार है. दुकान लगाने के लिए उन लोगों ने कर्ज ले रखा है. अगर शॉप लगाने की अनुमति नहीं मिली तो उन्हें बहुत नुकसान उठाना पड़ेगा.

कलेक्टर से दुकानदारों ने लगाई गुहार

राखी विक्रेताओं नेबेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तायल से मुलाकात कर राखी बेचने के लिए 3 दिनों की अनुमति मांगी है. राखी विक्रेताओं ने कहा कि उन्हें कर्ज से छुटकारा मिल सके इसलिए 3 दिनों तक दुकान लगाने की अनुमति दी जाए. दुकानदारों की मांग पर कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा करने की बात कही है. कलेक्टर ने कहा कि 'दोनों का हित हो इस बात को ध्यान में रखते हुए कोई बीच का रास्ता निकाला जाएगा.'

Last Updated : Jul 27, 2020, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details