बेमेतरा: प्रदेश सरकार ने 18 से 45 साल आयु वर्ग के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण की नई नीति को अपनाया है. जिसे लेकर बेमेतरा जिला राजपूत क्षत्रिय समाज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा है. समाज ने सरकार से सभी को वैक्सीन लगाने की मांग की है.
कोरोना टीकाकरण कार्य में आरक्षण का विरोध
छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण की प्रक्रिया चल रही है. प्रदेश सरकार 18 साल से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण करवा रही है. टीकाकरण में अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रथमिकता दी गई है. जिसके बाद बीपीएल और फिर एपीएल कार्डधारियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. जिसका राजपूत क्षत्रिय समाज विरोध कर रहा है. राजपूत क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों ने बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा से मुलाकात कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा है. टीकाकरण से आरक्षण समाप्त करने और सभी को समान रूप से कोरोना का टीका लगाने की मांग की है.