छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजीव गांधी किसान न्याय योजना, बेमेतरा के करीब 1 लाख किसानों को होगा फायदा - बेमेतरा न्यूज

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर राज्य सरकार ने किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की है. इस योजना का शुभारंभ नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया.

rajiv-gandhi-kisan-nyaya-yojana
बेमेतरा के किसानों को होगा योजना का लाभ

By

Published : May 22, 2020, 4:44 PM IST

बेमेतरा: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर 30 मई को प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की है. इस योजना का शुभारंभ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की. सोनिया गांधी और राहुल गांधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली से जुड़े थे. इस अवसर पर जिला मुख्यालय में विधायक और अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मौजूद रहे.

बेमेतरा के किसानों को होगा योजना का लाभ

जानकारी के मुताबिक, इस योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली 5 हजार 700 करोड़ रुपए की राशि में से पहली किश्त के रूप में 1500 करोड़ रुपए किसानों के खाते में ऑनलाइन जमा की जाएगी. योजना की लॉन्चिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के विभिन्न जिलों के धान, गन्ना और मक्का उत्पादक किसानों से सीधे बातचीत कर उनका हालचाल जाना. योजना के तहत बेमेतरा जिले के धान उत्पादक 1 लाख 10 हजार 935 किसानों को सीधे उनके बैंक खाते में राशि डाली जाएगी.

जिला मुख्यालय में विधायक और अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मौजूद रहे

DBT के माध्यम से किसानों के खाते में डाली गई है 94.60 लाख रुपये की राशि

बता दें कि योजना का शुभारंभ होते ही धान उत्पादक किसानों को प्रथम किस्त में 94.60 लाख रुपए DBT के माध्यम से उनके खाते में डाली गई है. पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर 30 मई को प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की.

अधिकारी और विधायक रहे मौजूद

योजना के शुभारंभ के अवसर पर बेमेतरा के विधायक आशीष कुमार छाबड़ा, नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे, कलेक्टर शिव अनन्त तायल, जिला पंचायत CEO रीता यादव, अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, बेमेतरा की नगरपालिका अध्यक्ष शकुंतला साहू मौजूद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details