छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

देवउठनी पर्व से होगी 'राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना' शुरू: कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे - Bemetara top news

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने एलान किया है कि राज्य में 'राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना' का देवउठनी पर्व के मौके पर शुभारंभ किया जाएगा. यह बात कृषि मंत्री ने बेमेतरा के राखी गांव में कही है.

Agriculture Minister Ravindra Choubey
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे

By

Published : Aug 9, 2021, 9:11 AM IST

बेमेतरा: जिले में रविवार को छत्तीसगढ़ का पारंपरिक पर्व हरेली तिहार धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने एलान किया कि राज्य में 'राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना' का देवउठनी पर्व के मौके पर शुभारंभ किया जाएगा. इसके अलावा कृषि मंत्री ने साजा विकासखंड के राखी गांव में 70 लाख 86 हजार रुपए से होने वाले विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया.

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे

राखी गांव पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री का छत्तीसगढ़ का पारंपरिक राउत नाचा के साथ स्वागत किया गया. कृषि मंत्री ने राखी गांव के गौठान में खेती किसानी में इस्तेमाल कृषि यंत्र रांपा, कुदाली, नांगर, गैती की पूजा-अचर्ना की. साथ ही उन्होंने प्रदेश के किसानों के खुशहाली की कामना की.

बेमेतरा दौरे के दौरान कृषि मंत्री चौबे ने कहा कि प्रदेश सरकार सही मायने में किसानों, मजदूरों के हितों की रक्षा करने वाली सरकार है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना के बाद अब मजदूरों के हित के लिए भूमि हीन न्याय योजना प्रारंभ की जा रही है. यह योजना कार्तिक एकादशी देवउठनी पर्व के अवसर पर शुरू की जाएगी. इसमें भूमि हीन गरीब परिवारों को 6 हजार रुपए प्रतिवर्ष दिया जायेगा. प्रदेश सरकार ने अपने बजट में इसका प्रावधान कर लिया है.

विश्व आदिवासी दिवस 2021: छत्तीसगढ़ से लेकर पूरी दुनिया में आदिवासी समाज ने बनाई खास पहचान

कृषि मंत्री ने कहा कि बीते खरीफ सीजन में प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 92 लाख मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया था. उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि इस साल प्रदेश में मानूसन की स्थिति अच्छी रहने पर 100 लाख मीट्रिक टन समर्थन मूल्य पर धान के खरीदी का अनुमान है.

कृषि मंत्री की पहल पर प्रशासन ने राखी गांव की महिला स्व सहायता समूह को आटा चक्की प्रदान की है. इसी तरह उन्होंने आम सभा में 20 सिलाई मशीन दिए जाने की बात कही है. जिससे इलाके की महिलाएं सिलाई, कढ़ाई कर अपना जीवनयापन कर सकेंगी. वहीं, रविवार को देऊरगांव महिला स्व सहायता समूह के द्वारा तैयार किए गए मिनरल वाटर लांच किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details