बेमेतरा: जिले में रविवार को छत्तीसगढ़ का पारंपरिक पर्व हरेली तिहार धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने एलान किया कि राज्य में 'राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना' का देवउठनी पर्व के मौके पर शुभारंभ किया जाएगा. इसके अलावा कृषि मंत्री ने साजा विकासखंड के राखी गांव में 70 लाख 86 हजार रुपए से होने वाले विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया.
राखी गांव पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री का छत्तीसगढ़ का पारंपरिक राउत नाचा के साथ स्वागत किया गया. कृषि मंत्री ने राखी गांव के गौठान में खेती किसानी में इस्तेमाल कृषि यंत्र रांपा, कुदाली, नांगर, गैती की पूजा-अचर्ना की. साथ ही उन्होंने प्रदेश के किसानों के खुशहाली की कामना की.
बेमेतरा दौरे के दौरान कृषि मंत्री चौबे ने कहा कि प्रदेश सरकार सही मायने में किसानों, मजदूरों के हितों की रक्षा करने वाली सरकार है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना के बाद अब मजदूरों के हित के लिए भूमि हीन न्याय योजना प्रारंभ की जा रही है. यह योजना कार्तिक एकादशी देवउठनी पर्व के अवसर पर शुरू की जाएगी. इसमें भूमि हीन गरीब परिवारों को 6 हजार रुपए प्रतिवर्ष दिया जायेगा. प्रदेश सरकार ने अपने बजट में इसका प्रावधान कर लिया है.