बेमेतरा : ओपन 20-20 क्रिकेट में रायपुर ने मारी बाजी, जीते 51 हजार रुपए - chhattisgarh news
बेमेतरा : नगर के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान में ओपन 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच हुआ. फाइनल में रायपुर की टीम ने बेमेतरा की टीम को हराते हुए बाजी मार ली.
ओपन 20-20 क्रिकेट में रायपुर ने मारी बाजी
प्रतियोगिता के फाइनल को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग बेसिक स्कूल मैदान पहुंचे. जहां रोमांचक मुकालबे में रायपुर की टीम ने बेमेतरा की टीम को हराते हुए 51 हजार रुपए की राशि अपने नाम कर ली.