बेमेतरा: जिले में बीते 4 दिनों से मौसम के बिगड़े मिजाज और बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बुधवार और गुरुवार को दिनभर बारिश होती रही. बारिश के चलते जिले के धान खरीदी केंद्रों में ताला लटका रहा. जिससे किसान परेशान होते रहे.
बारिश ने बढ़ाई किसान की चिंता, बारिश बनी बाधा, 2 दिनों से खरीदी बंद
बुधवार को सिर्फ दो धान खरीदी केंद्रों बेमेतरा और थानखम्हरिया में धान खरीदी की गई, वहीं गुरुवार को पूरे जिले के उपार्जन केंद्रों में ताला लटका रहा. शुक्रवार को भी मौसम के मिजाज को देखते हुए ताला खुलने की उम्मीद नहीं है.
परिवहन में आ रही परेशानी
जिले के कई केंद्रों में आज तक खरीदे गए धान को संग्रहण केंद्र या मिलरों से उठाव करने के लिए कवायद नहीं किया गया है. जिसके कारण केंद्रों में शुक्रवार को भी पूरा धान रखा हुआ है. कठिया, कुंरा, बुदेला, गुंधेली, गोडगिरी, जंगलपुर, अकलवारा, बेरला, सोढ़, बांसा, मारो, हसदा में एक फीसदी धान का उठाव नहीं हुआ है. इससे केंद्र में जाम की स्थिति बनी है.
17 फीसदी धान का हुआ उठाव
जिले में अब तक 18 लाख 45 हजार 176 क्विंटल धान की खरीदी 91 धान खरीदी केंद्र में किया गया है. जिसमें से अब तक 3 लाख 11 हजार 593 क्विंटल धान का परिवाहन किया गया है. इसके बाद अभी भी 15 लाख 33 हजार 582 क्विंटल धान का स्टॉक केंद्रों में रखा हुआ है. परिवहन का प्रतिशत देखा जाए तो अब तक केवल 17 फीसदी धान का परिवहन हुआ है. शेष बचे 83 फीसदी धान के स्टॉक को केंद्र में जैसे-तैसे कर रखा गया है.