बेमेतरा:प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसलों की बीमा की तारीख 15 दिसंबर कर दी गई है. अब किसानप्रतिकूल मौसम और अन्य प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान से बचने के लिए रबी फसलों का बीमा करा सकते हैं. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत ऋणी और अऋणी किसान बीमा घोषणा पत्र अंतिम तिथि 15 दिसंबर के 7 दिन पहले संबंधित बैंकों में अनिवार्य रूप से जमा करा सकते हैं.
पढ़ें- बेमेतरा: कोटवारों को 15 साल से नहीं मिला गर्म कोट, तहसील कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसलों का बीमा कराया जाता है. फसलों को प्रतिकूल मौसम जैसे- सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि, प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान से बचने के लिए सरकार बीमा देती है. रबी फसल के किसान 15 दिसंबर तक फसल बीमा करा सकते हैं. किसानों को निर्धारित प्रपत्र में 7 दिन पहले घोषणा पत्र जमा करना अनिवार्य है.