छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: खाद्य सामग्रियों के गुणवत्ता की जांच नहीं हुई शुरू - बेमेतरा न्यूज

होली का त्यौहार नजदीक है.दुकानों में जहां रंग-बिरंगे गुलाल और पिचकारी सजकर तैयार है. वहीं नगर के होटलों में विभिन्न प्रकार की मिठाइयां बनाई जा रही है. लेकिन इन मिठाइयों की गुणवत्ता की जांच अब तक शुरू नहीं हो पाई है.

test of quality of the food items
गुणवत्ता की जांच नहीं हुई शुरू

By

Published : Mar 17, 2021, 3:23 AM IST

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में बड़े ही उत्साह के साथ मनाये जाने वाला होली का त्यौहार नजदीक है. जिसके मद्देनजर बाजार भी पूरी तरह सजकर तैयार है. दुकानों में जहां रंग-बिरंगे गुलाल और पिचकारी सजकर तैयार है. वहीं नगर के होटलों में विभिन्न प्रकार की मिठाइयां बनाई जा रही है. जिसकी गुणवत्ता की जांच अब तक शुरू नहीं हो पाई है.

खाद्य सामग्रियों के गुणवत्ता की जांच नहीं हुई शुरू

होली त्यौहार के मद्देनजर मिठाइयों की मांग अत्यधिक रहती है. जिसके कारण खाद्य सामग्री में मिलावट और विभिन्न प्रकार के केमिकल के मिलावट का खतरा बना रहता है. जिसके मद्देनजर प्रशासन पूर्व में ही खाद्य सामग्रियों की जांच करता है. लेकिन बेमेतरा जिला में होली त्यौहार के पास आने के बाद भी अब तक प्रशासनिक तैयारियां शुरू नहीं हो पाई है. जिसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं कोरोना की वजह से लंबे समय के बाद बंद होटलों के ताले खुले हैं. ऐसे में यदि खाद्य सामग्रियों को लेकर लापरवाही बरती गई तो बड़ा नुकसान हो सकता है. एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ने शुरू हो गए हैं. जिले में अबतक 5119 कोरोना पॉजिटिव केस पाये जा चुके हैं. जिनमें से 89 एक्टिव केस है.

होली के लिए सजे बाजार

बेमेतरा: स्टांप पेपर की बिक्री को लेकर व्यवस्था सुधारने की जरूरत

खाद्य विभाग को किया गया निर्देशित

इस मामले में कलेक्टर शिव अनंत तायल ने कहा कि होली त्यौहार के मद्देनजर केमिकल युक्त गुलाल में लीड की मात्रा और विभिन्न प्रकार के प्रतिबंधित वस्तुएं प्रतिबंधित रहेगी. होलिका दहन के लिए सड़क खराब ना हो इसका ध्यान रखा जाएगा. वहीं खाद्य सामग्री एवं मिठाइयों की जांच के लिए खाद्य विभाग को निर्देशित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details