सीएचएमओ डॉ सतीश शर्मा ने बताया कि 10 मार्च से प्लस पोलियो अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत होगी. जिसमें लगभग 96,618 बच्चों को 780 बूथ लगाकर पोलियो की ड्रॉप पिलाई जाएगी. शर्मा ने बताया कि प्लस पोलियो अभियान की पूरी तैयारी कर ली गई है. शत प्रतिशत बच्चों को ड्रॉप पिलाई जाएगी.
बेमेतरा : 10 मार्च से प्लस पोलियो अभियान, जिले में 96 हजार बच्चों को ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य
बेमेतरा : विश्व प्लस पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत राष्ट्रीय संघ प्लस पोलियो दिवस पर जिले में रविवार को 0 से लेकर 5 साल तक के बच्चों को प्लस पोलियो की दवा पिलाई जाएगी.
प्लस पोलियो अभियान
उन्होंने बताया कि, गतिविधियों के संचालन करने के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास और शिक्षा विभाग समेत आम जनता का सहयोग लिया जाएगा.