छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगर सरकार: छत्तीसगढ़ में सब्जियों के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ये पंचायत

बेमेतरा जिले की बेरला नगर पंचायत बेहतरीन सब्जी उत्पादन के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध है. भूरी मिट्टी वाले इस इलाके में धान और चना के साथ सब्जियों की खेती होती है. खेती इस इलाके के लोगों के मुख्य आय का स्त्रोत है.

berla nagar panchayat

By

Published : Oct 11, 2019, 11:46 PM IST

बेमेतरा: बेरला नगर पंचायत 2003 में अस्तित्व में आई. इस नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं. नगर पंचायत में शुरू से कांग्रेस का दबदबा रहा है. कांग्रेस के दशरथ लाल यादव यहां के पहले अध्यक्ष रहे हैं. वर्तमान में बेरला नगर पंचायत पर कांग्रेस का ही कब्जा है और सविता हिरवानी यहां से अध्यक्ष हैं. बेरला नगर पंचायत बेमेतरा के पूर्व विधायक अवदेश चंदेल का गृह क्षेत्र है.

छत्तीसगढ़ में सब्जियों के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ये पंचायत
  • बेरला नगर पंचायत पूरे प्रदेश में बेहतरीन और हाइजेनिक सब्जी उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है.
  • इलाके में बड़ी तादाद में सब्जी और फलों की खेती होती है.
  • भूरी मिट्टी वाले इस इलाके में धान और चने का भी अच्छा उत्पादन होता है.
  • इलाके में प्रचुर मात्रा में पानी उपलब्ध होने के कारण यहां के किसान कम लागत में ज्यादा मुनाफे की खेती करते हैं, जिससे इलाके के लोग तो समृद्ध हैं लेकिन नगर पंचायत उतनी ही गरीब दिखती है.

ये हैं समस्याएं-

  • नगर पंचायत में पानी निकासी की समस्या के साथ खराब सड़कें यहां के लोगों की सबसे बड़ी परेशानी हैं.
  • लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत के अध्यक्ष और वार्ड पार्षद ठीक से काम नहीं कर रहे हैं.
  • नगर में कई निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं.
  • शहर में बच्चों को खेलने के लिए एक मैदान तक नहीं है, जबकि इसके लिए कई साल पहले राशि जारी कर दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details