बेमेतरा: बेरला नगर पंचायत 2003 में अस्तित्व में आई. इस नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं. नगर पंचायत में शुरू से कांग्रेस का दबदबा रहा है. कांग्रेस के दशरथ लाल यादव यहां के पहले अध्यक्ष रहे हैं. वर्तमान में बेरला नगर पंचायत पर कांग्रेस का ही कब्जा है और सविता हिरवानी यहां से अध्यक्ष हैं. बेरला नगर पंचायत बेमेतरा के पूर्व विधायक अवदेश चंदेल का गृह क्षेत्र है.
- बेरला नगर पंचायत पूरे प्रदेश में बेहतरीन और हाइजेनिक सब्जी उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है.
- इलाके में बड़ी तादाद में सब्जी और फलों की खेती होती है.
- भूरी मिट्टी वाले इस इलाके में धान और चने का भी अच्छा उत्पादन होता है.
- इलाके में प्रचुर मात्रा में पानी उपलब्ध होने के कारण यहां के किसान कम लागत में ज्यादा मुनाफे की खेती करते हैं, जिससे इलाके के लोग तो समृद्ध हैं लेकिन नगर पंचायत उतनी ही गरीब दिखती है.