बेमेतरा: कोविड-19 के कारण बीते 6 महीने से बेरोजगारी की मार झेल रहे साउंड सिस्टम संघ के सब्र का बांध टूट गया. सोमवार को बड़ी संख्या में डीजे संचालकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और कोरोना के कारण प्रतिबंधित किए गए साउंड सिस्टम को फिर से चालू करने की मांग की. बता दें कि जिले का साउंड सिस्टम संघ लगातार कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपते आ रहा हैं, लेकिन उनकी मांग अबतक पूरी नहीं हुई.
परेशान होकर सोमवार को बड़ी संख्या में डीजे संचालक और सांउड सर्विस वाले जिला कार्यालय पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया. वहीं कलेक्टर के उपस्थित नहीं होने पर साउंड सिस्टम संचालक धरने पर बैठ गए. इसके बाद एसडीएम जगन्नाथ वर्मा, तहसीलदार अजय चंद्रवंशी समेत प्रशासनिक अमला उन्हें समझाने में लगा रहा. SDM ने 3 दिन में मांग पूरी करने का लिखित आश्वासन दिया. तब जाकर प्रदर्शनकारी शांत हुए. साउंड सिस्टम संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि 3 दिन के अंदर मांग पूरी नहीं हुई तो वे परिवार समेत धरने पर बैठेंगे.