छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: धरने पर डीजे वाले बाबू, तीन दिन के अंदर मांगा जवाब - बेमेतरा न्यूज

बेमेतरा में साउंड सिस्टम संघ और डीजे संचालकों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कोरोना के कारण प्रतिबंधित किए गए साउंड सिस्टम को फिर से चालू करने की मांग की है.

PROTEST OF Sound System Association
साउंड सिस्टम संघ का धरना

By

Published : Aug 24, 2020, 8:39 PM IST

बेमेतरा: कोविड-19 के कारण बीते 6 महीने से बेरोजगारी की मार झेल रहे साउंड सिस्टम संघ के सब्र का बांध टूट गया. सोमवार को बड़ी संख्या में डीजे संचालकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और कोरोना के कारण प्रतिबंधित किए गए साउंड सिस्टम को फिर से चालू करने की मांग की. बता दें कि जिले का साउंड सिस्टम संघ लगातार कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपते आ रहा हैं, लेकिन उनकी मांग अबतक पूरी नहीं हुई.

धरने पर डीजे वाले बाबू

परेशान होकर सोमवार को बड़ी संख्या में डीजे संचालक और सांउड सर्विस वाले जिला कार्यालय पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया. वहीं कलेक्टर के उपस्थित नहीं होने पर साउंड सिस्टम संचालक धरने पर बैठ गए. इसके बाद एसडीएम जगन्नाथ वर्मा, तहसीलदार अजय चंद्रवंशी समेत प्रशासनिक अमला उन्हें समझाने में लगा रहा. SDM ने 3 दिन में मांग पूरी करने का लिखित आश्वासन दिया. तब जाकर प्रदर्शनकारी शांत हुए. साउंड सिस्टम संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि 3 दिन के अंदर मांग पूरी नहीं हुई तो वे परिवार समेत धरने पर बैठेंगे.

पढ़ें-नारायणपुर: ई-पास की अनिवार्यता खत्म, बस चेक पोस्ट पर देनी होगी ये जानकारी

बेरोजगार हुए डीजे संचालक

जिला साउंड सिस्टम के अध्यक्ष सीताराम यादव ने कहा कि साउंड सर्विस वालों को कोरोना काल का हवाला देते हुए बंद कराया गया, लेकिन 6 महीने बाद भी साउंड सर्विस चालू नहीं हो पाई है. जिससे वे बेरोजगार हो गए हैं. गाड़ी का खर्चा, डीजे की किस्त चुकाने में परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रशासन के पास महीने भर में 6 बार आवेदन दिया, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली. प्रशासन या तो व्यवसाय को छूट दे गाड़ी की किस्त को मॉफ करे. वहीं अपर कलेक्टर संजय दीवान ने कहा की डीजे संचालकों ने ज्ञापन सौंपा है, विचार विमर्श करके 3 दिन में लिखित जवाब दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details