बेमेतरा: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई कथित दुष्कर्म की घटना से जिले में सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं भाजपा ने प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के विवादित बयान को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस केस में जल्द कार्रवाई के लिए राष्ट्रपति के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा है.
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के आव्हान पर नवागढ़ कांग्रेस ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना की निंदा की और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. धरना प्रदर्शन में शामिल होने संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे नवागढ़ ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने धरना प्रदर्शन में शामिल होकर केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने योगी सरकार पर हाथरस की घटना को दबाने और आरोपियों को सरंक्षण देने का आरोप लगाया है. बंजारे ने कहा कि हाथरस में हुई घटना लोकतंत्र की हत्या है. हम इसकी निंदा करते है और न्याय के लिए सड़क तक की लड़ाई लड़ेंगे.