छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गुरु घासीदास के नाम पर राज्य अलंकरण पुरस्कार नहीं देने पर हंगामा, बीजेपी ने काटा बवाल

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सामाजिक चेतना और सामाजिक न्याय के लिए दिया जाने वाला गुरु घासीदास सम्मान नहीं दिया गया. जिसे लेकर अब जमकर विरोध हो रहा है.जिला भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने भूपेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.

protest of BJP Scheduled Caste Front
बीजेपी का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Nov 9, 2020, 10:46 PM IST

Updated : Nov 9, 2020, 11:00 PM IST

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण पुरस्कार 2020 के दौरान आदिम जाति कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा सामाजिक चेतना और सामाजिक न्याय के लिए दिया जाने वाला गुरु घासीदास सम्मान नहीं दिए जाने को लेकर जमकर विरोध हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने नगर के घड़ी चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

गुरु घासीदास के नाम पर राज्य अलंकरण पुरस्कार नहीं देने पर हंगामा

जिला भाजपा और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में लिखा कि 'गुरु घासीदास बाबा छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति के महान संत और प्रेरणा पुरुष के रूप में जाने जाते हैं. उनके प्रति लाखों लोगों की आस्था है. सतनाम पंथ और उनके बताए मार्ग पर चलकर सामाजिक सुधार के क्षेत्र में कई लोग सक्रिय हैं. स्थापना दिवस के दिन छत्तीसगढ़ की महान विभूति संत गुरु घासीदास बाबा के नाम से दिया जाने वाला राज्य अलंकरण पुरस्कार 2020 की घोषणा शासन ने नहीं की. जिससे छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति समाज स्वयं को अपमानित महसूस कर रहा है. जिसका भारतीय जनता पार्टी विरोध करती है और गुरु घासीदास राज्य अलंकरण देने की मांग करती है'.

पढ़ें-EXCLUSIVE: लोगों को होना होगा जागरूक, तभी दे सकते हैं कोरोना को मात: डॉ. ओपी सुंदरानी

भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जमकर हल्ला बोला. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिला भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा घासीदास अलंकरण पुरस्कार नहीं देने का विरोध करती है. सरकार से मांग है कि गुरु घासीदास पुरस्कार की घोषणा तत्काल की जाए.

Last Updated : Nov 9, 2020, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details