बेमेतरा: छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण पुरस्कार 2020 के दौरान आदिम जाति कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा सामाजिक चेतना और सामाजिक न्याय के लिए दिया जाने वाला गुरु घासीदास सम्मान नहीं दिए जाने को लेकर जमकर विरोध हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने नगर के घड़ी चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
जिला भाजपा और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में लिखा कि 'गुरु घासीदास बाबा छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति के महान संत और प्रेरणा पुरुष के रूप में जाने जाते हैं. उनके प्रति लाखों लोगों की आस्था है. सतनाम पंथ और उनके बताए मार्ग पर चलकर सामाजिक सुधार के क्षेत्र में कई लोग सक्रिय हैं. स्थापना दिवस के दिन छत्तीसगढ़ की महान विभूति संत गुरु घासीदास बाबा के नाम से दिया जाने वाला राज्य अलंकरण पुरस्कार 2020 की घोषणा शासन ने नहीं की. जिससे छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति समाज स्वयं को अपमानित महसूस कर रहा है. जिसका भारतीय जनता पार्टी विरोध करती है और गुरु घासीदास राज्य अलंकरण देने की मांग करती है'.