छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बारिश में बढ़ी परेशानी, निगम की लापरवाही का नतीजा भुगत रही जनता

लगातार बारिश से शहरवासियों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वर्षो बाद भी समस्या का निराकरण नही हो सका.

शहर का पीजी कॉलेज जलमग्न

By

Published : Aug 10, 2019, 4:13 PM IST

Updated : Aug 10, 2019, 4:47 PM IST


बेमेतरा: शहर में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं कई स्थानों में जलभराव की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है. पुराना पीजी कॉलेज परिसर तालाब में तब्दील हो गया है. आरटीओ दफ्तर, जिला अस्पताल, डीईओ कार्यालय के आस-पास निकासी की समस्या के चलते जलभराव हो गया है.

बेमेतरा में भारी बारिश

वर्षों बाद भी समस्या जस की तस
शहरवासियों का कहना है कि 'जलभराव की तस्वीरें हर साल नजर आती हैं, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है. शासकीय दफ्तरों में पानी निकासी की समस्या के चलते जलभराव की समस्या है, जिसका वर्षों बाद भी हल नहीं निकाला जा सका है'.

अंजाम भुगत रहे शहरवासी
आम जनता का कहना है कि 'प्रसाशन ने बरसात के पहले पूरी तैयारी नहीं की, जिसका अंजाम हमें भुगतना पड़ रहा है. शहर में जल निकासी की समस्या बढ़ती जा रही है.

छात्र-छात्रा हो रहे परेशान
पीजी कॉलेज के स्टॉफ भजन सोनी और आर अगलावे ने बताया कि जलभराव के कारण कॉलेज के छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है. नेशनल हाईवे के ऊंचाई में बने होने के कारण जलभराव की समस्या है.

Last Updated : Aug 10, 2019, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details