छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में इलाज के लिए मोटी फीस वसूलने का आरोप, प्रशासन ने भेजा नोटिस

बेमेतरा में कुछ अस्पताल आपदा को अवसर की तरह देख रहे हैं. ऐसे ही एक निजी अस्पताल पर कार्रवाई की गई है. शहर के ए के मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल पर अधिक पैसे वसूलने के आरोप में जिला प्रशासन ने नोटिस भेजा है.

इलाज में मोटी फीस वसूलने का आरोप, Accused of charging high fees for treatment
बेमेतरा में कोरोना के इलाज में मोटी फीस वसूलने का आरोप

By

Published : May 4, 2021, 8:38 PM IST

बेमेतराः जिले में कोरोना काल के दौरान कई अस्पतालों पर मनमानी का आरोप लग रहा है. आपदा में यहां के अस्पतालों पर अवसर का आरोप लग रहा है. शहर के ए के मल्टी स्पेशयलिटी अस्पताल पर अधिक पैसे वसूलने का आरोप लगा है. मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जिला प्रशासन में शिकायत दर्ज कराया है. मामले में एसडीएम और सीएमएचओ ने अस्पताल की जांच की. एसडीएम ने अस्पताल प्रंबंधन से पूछताछ के बाद नोटिस जारी किया है.

बेमेतरा में कोरोना के इलाज में मोटी फीस वसूलने का आरोप

परिजनों ने जिला प्रशासन से की शिकायत

मामले में मरीज अमृत बाई साहू के पुत्र ने बताया कि उनकी मां की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी. उसने करीब 5 दिन पहले शहर के ए के मल्टी स्पेशयलिटी अस्पताल में भर्ती कराया था. उसने बताया कि अस्पताल प्रबंधन ने उसे बेड चार्ज के वास्तविक शुल्क की जानकारी नहीं दी. मरीज के परिजन का आरोप है कि जब मरीज को डिस्चार्ज किया जा रहा था तो उससे मनमाना शुल्क वसूल किया गया है. जिसकी शिकायत उसने जिला प्रशासन से की थी.

SPECIAL: कोरबा में आपदा को अवसर बना रहे निजी अस्पताल, वसूल रहे तगड़ा बिल

ए के मल्टी स्पेशयलिटी अस्पताल को नोटिस जारी

एसडीएम दुर्गेश वर्मा ने बताया कि ए के मल्टी स्पेशयलिटी अस्पताल के खिलाफ ओवर रेटिंग की शिकायत मिली थी. जिसकी जांच राजस्व और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सौंपी गई है. अस्पताल प्रबंधन से मरीज का ट्रीटमेंट डिटेल चेक किया गया है. साथ ही अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी कर जबाब मांगा गया है. उन्होंने बताया कि अपस्पताल प्रबंधन के रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details