बेमेतरा:छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की तैयारी जोरों पर है. बेमेतरा में भी धान खरीदी की तैयारियां शुरू हो गई है, बारदाने की पहली खेप खरीदी केंद्रों में पहुंच गई है. पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया है. जिसकी वजह से कयास लगाये जा रहे हैं कि इस साल ज्यादा बारदाने की जरूरत पड़ेगी. वहीं इस साल प्लास्टिक की बोरियों में धान खरीदी की तैयारियां हो रही है, टेंडर की प्रक्रिया जारी है.
बेमेतरा में पिछले साल 90 खरीदी केंद्रों में धान खरीदी की गई थी. इस साल खरीदी केंद्रों की संख्या बढ़कर 112 हो चुकी है. इन खरीदी केंद्रों में धान बेचने के लिए 1 लाख 30 हजार 10 किसानों ने अपने 16 लाख 17 हजार 2 हेक्टेयर के धान की फसल बेचने पंजीयन कराया है. पिछले साल की तुलना में 15 हजार 525 ज्यादा किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया है.