बेमेतरा : लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई को होनी है. दुर्ग संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना कृषि उपज मंडी परिसर में स्थापित स्ट्रॉन्ग रूम में की जाएगी. काउंटिंग को लेकर कलेक्टर महादेव कावरे ने तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर ने बताया कि विधानसभावार मतगणना 14-14 टेबलों में होगी. हर टेबल के लिए एक-एक माइक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटी लगेगी. कलेक्टर ने बताया कि मतगणना कार्य के लिए पहली ट्रेनिंग शीघ्र आयोजित की जाएगी. कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता से मतगणना स्थल की बैरिकेडिंग के संबंध में जानकारी ली.