छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव: दावेदारों में पोस्टर और होर्डिंग लगाने की लगी होड़ - बेमेतरा

बेमेतरा नगर पालिका सीट महिला अध्यक्ष के लिए आरक्षित है. इस सीट के लिए दावेदारों के बीच पोस्टर और होर्डिंग लगाने की होड़ लग गई है. ताकि चुनाव प्रचार के साथ-साथ आम जनता तक पहुंच बन सके.

होर्डिंग की राजनीति

By

Published : Oct 13, 2019, 2:07 PM IST

बेमेतरा : नगरीय निकाय चुनाव के लिए कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी है. और शहर में पोस्टर बैनर के माध्यम से होर्डिंग पर कब्जा जमाने का सिलसिला शुरू कर दिया है.

होर्डिंग की राजनीति

दरअसल, 21 वार्ड वाले बेमेतरा पालिका में आरक्षण की कार्रवाई पूरी हो चुकी है. इस बार बेमेतरा नगर पालिका की सीट महिला के लिए आरक्षित है. लंबे समय से बेमेतरा नगर पालिका में पुरूषों का दबदबा रहा है. वहीं महिला सीट आरक्षित होने के बाद इस सीट से पुरुषों का वर्चस्व खत्म हो चुका है. इस चुनाव में महिला दावेदारों के बीच त्योहारों की शुभकामनाएं देने की होड़ लग गई है. इसके साथ ही होर्डिंग और बैनर लगाने में सभी दावेदार व्यस्त हैं.

चुनाव में अभी तो समय है, लेकिन नगर में लग रहे होर्डिंग और पोस्टर की वजह से दावेदारों के नाम की चर्चाएं तेज हो गई है. कई ऐसे दावेदार हैं जो बिना पार्षद बने नगर पालिका अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं.

बता दें कि इस चुनाव के लिए दावेदारों में कांग्रेस से रीता पांडेय का नाम सबसे आगे चल रहा है. इसके अलावा रश्मि मिश्रा, और बीजेपी से जिला शक्ति संयोजिका निशा चौबे ने ताल ठोक रखी है. कीर्ति माहेश्वरी, रानी बंटी चावला ने भी खुद को दावेदारों की रेस में बनाए रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details