बेमेतरा:देश भर में फैले कोरोना महामारी को देखते हुए प्रदेश सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर प्रवासी मजदूरों को छत्तीसगढ़ वापस लाई थी. अब मजदूरों ने एक बार फिर से पलायन करना शुरू कर दिया है. अब बकायदा संबंधित ठेकेदारों द्वारा उन्हें वापस ले जाने के लिए बस की व्यवस्था की जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को महाराष्ट्र के पुणे से आए ठेकेदार द्वारा बिना जिला प्रशासन के अनुमति के बस में 40 मजदूरों को भरकर ले जाया जा रहा था, जिसकी सूचना सिटी कोटवाली पुलिस और श्रम विभाग को मिली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिटी कोटवाली और श्रम विभाग की टीम ने मामले में कार्रवाई की है.
मामला बेमेतरा के पुराने बस स्टैंड चौक का है, जहां पुणे के ठेकेदार के द्वारा बस में भरकर 40 मजदूरों को ले जाया जा रहा था. मामले की सूचना मिलते ही श्रम विभाग और सिटी कोतवाली पुलिस ने संबंधित बस पर चलानी कार्रवाई की है. श्रम अधिकारी एनके साहू ने बताया कि महाराष्ट्र के पुणे शहर के ठेकेदार मजदूरों को बस में भरकर ले जा रहे थे, जिसमें बेमेतरा जिले के अलावा दूसरे जिले के भी लोग हैं. जिनपर अंतर्राज्यीय प्रवासी कर्मकार अधिनियम के तहत चलानी कार्रवाई की गई है. वहीं बस को पुलिस को सौंप दिया गया है.
अनुमति प्रकिया के बाद होंगे रवाना