छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: बिना अनुमति मजदूरों से भरी पुणे जा रही बस को पुलिस ने रोका - action on bus going to Pune without permission

बेमेतरा से बिना अनुमति के मजदूरों को महाराष्ट्र ले जाते ठेकेदार को श्रम विभाग और पुलिस की टीम ने पकड़ा लिया है. साथ ही संबंधित बस को थाने में खड़ी कर चालनी कार्रवाई की है.

Police stopped bus in bemetara which was going to Pune
बिना अनुमति पुणे जा रही बस को पुलिस ने रोका

By

Published : Aug 13, 2020, 8:22 PM IST

बेमेतरा:देश भर में फैले कोरोना महामारी को देखते हुए प्रदेश सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर प्रवासी मजदूरों को छत्तीसगढ़ वापस लाई थी. अब मजदूरों ने एक बार फिर से पलायन करना शुरू कर दिया है. अब बकायदा संबंधित ठेकेदारों द्वारा उन्हें वापस ले जाने के लिए बस की व्यवस्था की जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को महाराष्ट्र के पुणे से आए ठेकेदार द्वारा बिना जिला प्रशासन के अनुमति के बस में 40 मजदूरों को भरकर ले जाया जा रहा था, जिसकी सूचना सिटी कोटवाली पुलिस और श्रम विभाग को मिली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिटी कोटवाली और श्रम विभाग की टीम ने मामले में कार्रवाई की है.

बिना अनुमति के बेमेतरा से पुणे जा रही बस को पुलिस ने रोका

मामला बेमेतरा के पुराने बस स्टैंड चौक का है, जहां पुणे के ठेकेदार के द्वारा बस में भरकर 40 मजदूरों को ले जाया जा रहा था. मामले की सूचना मिलते ही श्रम विभाग और सिटी कोतवाली पुलिस ने संबंधित बस पर चलानी कार्रवाई की है. श्रम अधिकारी एनके साहू ने बताया कि महाराष्ट्र के पुणे शहर के ठेकेदार मजदूरों को बस में भरकर ले जा रहे थे, जिसमें बेमेतरा जिले के अलावा दूसरे जिले के भी लोग हैं. जिनपर अंतर्राज्यीय प्रवासी कर्मकार अधिनियम के तहत चलानी कार्रवाई की गई है. वहीं बस को पुलिस को सौंप दिया गया है.

अनुमति प्रकिया के बाद होंगे रवाना

राजीव शर्मा ने बताया कि रायपुर ADM के आदेश के मुताबिक उन्हें महाराष्ट्र जाने की अनुमति दी गई है, लेकिन बेमेतरा जिले के श्रम विभाग के अनुमति नहीं होने के कारण गाड़ी पर चालानी कार्रवाई की गई है. जिसे अनुमति प्रकिया के बाद रवाना किया जाएगा.

पढ़ें:जन्माष्टमी मनाने के लिए लोगों ने लगाई मंदिर में भीड़, पुलिस ने दर्ज किया FIR

बता दें, प्रदेश में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना 100 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार की ओर से जारी नियमों के मुताबिक किसी भी व्यक्ति को बाहर से आने और जाने के लिए पास और अनुमति लेना जरूरी है. वहीं इसका उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है, ताकि कोरोना को बढ़ने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details