बेमेतरा: जिले के रांका गांव में बीते 10 मई को एक खेत में अज्ञात शव मिला था. जिसकी गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मृतक की पत्नी है और पुलिस ने उसके प्रेमी सतीश बंजारे को भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.
प्रेमी के चक्कर में पति को उतारा था मौत के घाट, अब दोनों खा रहे जेल की हवा - हत्या
पत्नी रामेश्वरी बंजारे और उसका प्रेमी सतीश बंजारे ने योजनाबद्ध तरीके से मिलकर हत्या को अंजाम दिया.
प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को अंजम
मामला रांका गांव का है जहां 10 मई को खेत में एक युवक का शव मिला था. शव पर मिले खून के निशान को देखकर पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच कर रही थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महाबली की पत्नी रामेश्वरी बंजारे और उसका प्रेमी सतीश बंजारे ने योजनाबद्ध तरीके से हत्या को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि मृतक की पत्नी का गांव के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसका पति बार-बार विरोध करता था जिससे तंग आकर उसकी पत्नी और प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी.
योजनाबद्ध तरीके से दिया वारदात को अंजाम
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है. 9 मई को महाबली बंजारे किसी काम से बेमेतरा आने वाला था. उससे पहले ही पत्नी रामेश्वरी बंजारे अपनी बहन के घर रवेली आ गई थी. इसी दौरान रामेश्वरी का प्रेमी उसके पति महाबली को भाटापारा जाने की बात कह उसे बाइक पर बिठा रवेली ले आया. यहां से तीनों सिमगा के लिए निकले जहां शिवनाथ पुल के नीचे आरोपियों ने मृतक को जमकर शराब पिलाई और गमछा से गला घोंट उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद अपना जुर्म छुपाने के लिए आरोपियों ने मृतक का गमछा और मोबाइल नदी में और शव को खेत में फेंक दिया. एसपी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि विवेचना के दौरान कड़ाई से पूछताछ करने पर मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ हत्या की बात कबूल की है.