बेमेतरा:जिले में 3 महीने पहले हुए कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. आरोपी ने अपने ही गांव के एक युवक की आपसी रंजिश के कारण हत्या कर दी थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
3 महीने पहले हुए कत्ल की गुत्थी सुलझी मामला 21 जनवरी का है, जब बहेरा गांव में रहने वाले हुलसराम साहू की लाश गांव के शिव मंदिर तालाब से बरामद हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने प्रार्थी टेकराम साहू की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया और जांच में जुट गई. वहीं सबूतों के आधार पर पाया गया कि हुलासराम की हत्या की गई है, जिसके बाद पुलिस लगातार सक्रिय होकर जांच में जुट गई.
टंगिया से तबतोड़ हमला कर की गई हत्या
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 'हुलसराम से उसकी पुरानी रंजिश थी, उसने हुलासराम को शाम को अकेले खेत की ओर जाते हुए देखा, फिर वो अपने घर से टंगिया लेकर चल पड़ा और तालाब के पास सूनसान जगह देखकर उसने हुलसराम की हत्या कर दी और सबूत छिपाने के लिए लाश को तालाब में फेंक दिया'.
पढ़ें:अफसरों की अमानवीयता! बुजुर्ग को नहीं दी अस्पताल ले जाने की अनुमति, चली गई जान
पुलिस ने की लगातार पूछताछ
सिटी कोतवाली पुलिस लगातार मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों से संपर्क में रहकर पूछताछ कर रही थी, इसी दौरान पुलिस को गांव के ही रहने वाले धनेश्वर निषाद पर शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की. इस दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया, जिसके बाद धनेश्वर निषाद को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.