छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: सैगोना गांव के नाले में बहे बच्चे का शव बरामद, MLA ने की मुआवजे की सिफारिश - bemetar news

सैगोना गांव के नाले में 9 अगस्त की सुबह दो सगे भाई बह गए थे, जिसमें से 3 साल का एक बच्चा लापता हो गया था, जिसकी लाश रविवार को बरामद कर ली गई है. वहीं साजा के पूर्व विधायक लाभचंद बाफना ने कलेक्टर से मुआवजे की सिफारिश की है. खम्हरिया थाना क्षेत्र में मौत

police-rescue-team-recovered-dead-body-of-child-from-sagona-drain-in-bemetara
नाले में बहे बच्चे का शव बरामद

By

Published : Aug 11, 2020, 3:45 AM IST

बेमेतरा: थान खम्हरिया थाना क्षेत्र के सैगोना के नाले में नहाने गए दो सगे भाई बह गए थे, जिसमें एक तैरकर किनारे आ गया था. वहीं दूसरा पानी मे डूब गया था, जिसकी खोज गोताखोर और रेस्क्यू टीम लगातार कर रही थी, जिसके बाद रविवार को घटना स्थल से थोड़ी दूर आगे नाले में 3 साल के मासूम का शव बरामद किया गया है, जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

नाले में बहे बच्चे का शव बरामद

दरअसल, मामला 9 अगस्त की सुबह का है. जब सैगोना गांव के नाले में दो सगे भाई नहा रहे थे. इसी बीच ज्यादा पानी और तेज बहाव के कारण दोनों भाई नाले में बह गए, जिसमें बड़ा भाई मोहन पाटिल जैसे-तैसे किनारे आ गया, लेकिन 3 साल का मासूम ओमप्रकाश पाटिल नदी में डूब गया, जिसके बाद गांव के ग्रामीणों ने पुलिस विभाग को जानकारी दी. रेस्क्यू टीम दिन भर लगी रही, लेकिन बच्चे को खोजने में नाकाम रही, जिसके बाद रविवार को शव को नाले से बरामद किया गया.

रेस्क्यू टीम ने शव बरामद किया

बच्चे के डूबने के बाद गांव में पसरा मातम

बता दें कि 3 साल के मासूम बच्चे के डूबने के बाद सैगोना गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सुबह साजा के पूर्व विधायक लाभचंद बाफना सैगोना गांव पहुंचे. जहां मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. साथ ही कलेक्टर शिव अनंत्त तायल से बात कर तत्काल परिजनों को मुआवजा राशि देने की मांग की. मामले में थानखम्हरिया टीआई नासिर खान ने बताया कि बच्चे का शव नाले से बरामद किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details