बेमेतरा:कोरोना संक्रमण के बढ़ते फैलाव को देखते हुए पिछले करीब दो महीनों से लॉकडाउन लगाया गया है, लेकिन जिलेवासी लॉकडाउन (lockdown) को लेकर लापरवाह नजर आ रहे हैं. जिसे देखते हुए बेमेतरा पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान बेवजह गाड़ियों में घूमने वाले और गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 13 लाख (13 lakh) की वसूली की गई.
बेमेतरा में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 10 अप्रैल से 25 मई तक टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लगाया गया था. इस दौरान पुलिस लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की समझाइश दे रहे थे. इसके मद्देनजर पुलिस विभाग ने लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया. वहीं जिले के चौक-चौराहों और सीमाओ में डंटकर लॉकडाउन में बेवजह बाहर घूमने, बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगो चालान वसूल किया गया. लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी करने वालों पर 2 महीनों में 3,950 लोगों से करीब 13 लाख रुपये का चालान वसूल किया गया है.