बेमेतरा: कोरोना संकट के बीच लोगों को जागरूक करने के लिए बेमेतरा जिला पुलिस जवान की टीम ने नगर में साइकिल रैली निकाली. साथ ही लोगों को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया. वहीं पुलिस ने लोगों से मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील भी की.
पुलिस जवानों ने साइकिल रैली निकालकर दिया जागरूकता का संदेश - bemetara news
बेमेतरा जिला पुलिस ने साइकिल रैली निकालकर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया है. साथ ही लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.
साइकिल रैली
कोरोना वायरस से बचने और लॉकडाउन का पालन करने एसपी डी पटेल, एसएसपी विमल कुमार बैस, एसडीओपी राजीव शर्मा सहित नगर पुलिस टीम ने नगर के पुराना बस स्टैंड, घड़ी चौक, प्रताप चौक, नया बस स्टैंड, सदर बाजार और सिंघौरी मंदिर होते कोबिया चौक तक जागरूकता रैली निकाली. साथ ही लोगों को सतर्क रहने का संदेश भी दिया.