बेमेतरा:छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है, बावजूद इसके गाड़ियों की रफ्तार कम नहीं हो रही है. दुर्ग से बेमेतरा सड़क पर सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां चल रही है. जिसपर पुलिस ने लगाम लगाने के लिए विशेष टीम बनाई है.
तेज रफ्तार वाहन पर पुलिस की है पैनी नजर साजा थाना क्षेत्र के कोदवा चौक पर साजा पुलिस की ओर से तेज रफ्तार वाहनों की जांच की जा रही है. विशेष अभियान के तहत आज पुलिस ने तेज रफ्तार दो ट्रक को रोका. इसके बाद दोनों ट्रक को थाने में ले जाकर खड़ा कर दिया है.
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. इसको लेकर पुलिस ने जांच तेज कर दी है. इधर, बेमेतरा से भिलाई और दुर्ग से बेमेतरा आ रही तेज रफ्तार गाड़ी को थाने के स्टॉफ ने रोका, जिसमें एक में कोयला और एक में काला पत्थर भरा हुआ था. इसपर भी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने थाने में लाकर खड़ा कर दिया है. इन सभी मामलों में पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई कर रही है.