छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतराः फरार स्थाई वारंटी अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस चला रही अभियान

बेमेतरा में लंबे समय से फरार चल रहे स्थायी फरार वारंटी अपराधियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है और लगातार मुखबिरों की सूचना के आधार पर फरार वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही हैं.

Bemetra Police Campaign
बेमेतरा पुलिस का अभियान

By

Published : Feb 20, 2020, 12:37 PM IST

बेमेतराः जिले में लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है और अपराधियों को पकड़ रही है. पिछले 3 दिनों में पांच फरार वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

बेमेतरा पुलिस चला रही अभियान

फरार वारंटी अपराधियों में सबसे ज्यादा मामला नवागढ़ ब्लॉक का सामने आया है, जिसके तहत थाना नवागढ़ नांदघाट और चंदनू चौकी में लगातार गिरफ्तारियां की जा रही हैं. नांदघाट थाना से चंदनू चौकी से फरार वारंटी कीर्तन भारती को गिरफ्तार किया गया है. जिसे कोर्ट ने जेल भेज दिया है. अभियान के तहत अन्य वारंटी आरोपी ईश्वर प्रसाद डहरिया, कमल साहू, बलदेव सतनामी और जलेश्वर लोधी को गिरफ्तार किया गया है.

अपराधियों पर शिकंजा कस रही पुलिस
एसडीओपी राजीव शर्मा ने बताया कि 'उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार मुखबिरों की सूचना पर फरार वारंटी अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. नवागढ़ क्षेत्र में फरार वारंटी अपराधियों के सबसे ज्यादा मामले हैं, जहां लगातार अभियान चलाकर गिरफ्तारियां की जा रही है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details