बेमेतरा: पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में इन दिनों पुलिस की टीम जगह-जगह अंजोर रथ के माध्यम से जनजागरूकता के कार्यक्रम चला रही है. पुलिस लोगों को कोविड संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक कर रही है. इसके अलावा पुलिस यातायात नियमों और साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है. वहीं बिना मास्क लगाए बाहर घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है.
गुरुवार को पुलिस ने अंजोर रथ के माध्यम से नवागढ़ में जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया और चौक-चौराहे पर लोगों को बढ़ रहे साइबर अपराध, कोविड संक्रमण से बचाव और यातयात के नियमों की जानकारी दी. वहीं पुलिस ने लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाने और सैनिटाइ़जर का इस्तेमाल करने की भी अपील की है.
नवागढ़ में बिना मास्क लगाए 20 लोगों पर हुई चालानी कार्रवाई