छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

COVID-19: शहर में फ्लैग मार्च कर पुलिस ने लोगों को किया जागरूक - पुलिस कर रही लोगों को जागरूक

लोगों को COVID-19 के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला.

Police fired flag march to make citizens aware of Corona in Bemetra
बेमेतरा में पुलिस का फ्लैग मार्च

By

Published : Apr 8, 2020, 12:54 PM IST

बेमेतरा:कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर बुधवार को पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस की टीम ने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया और लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.

लोगों को जागरूक करने पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने पुलिस स्टाफ के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शहर में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान एसपी ने कहा कि 'कोरोना वायरस विश्व में गंभीर बीमारी के रूप में उभरकर सामने आई है. एसपी ने कहा कि सतर्कता ही इसका बचाव है, सभी लोग घर पर ही रहें, बेवजह बाहर न निकलें और कोरोना से संबंधित अफवाहों से दूर रहें.' उन्होंने कहा कि हम सबको साथ मिलकर इससे लड़ना होगा. लगातार साबुन और सैनिटाइजर से हाथ धोते रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

इस फ्लैग मार्च में पुलिस अधीक्षक के साथ एडिशनल एसपी विमल कुमार बैस, एसडीओपी राजीव शर्मा, टीआई राजेश मिश्रा, सहित बड़ी संख्या में जवान उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details