बेमेतरा:देवकरनगर में हुए रिंकी जैन हत्याकांड में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. इससे आक्रोशित परिजनों ने बेमेतरा मुख्यमार्ग पर चक्काजाम कर दिया.दरअसलपुखराज जैन के निवास पर लूटपाट और हत्याकांड की वारदात घटी थी. इस हत्याकांड में पुखराज जैन की पत्नी रिंकी जैन की अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी थी और घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया था, लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
इससे आक्रोशित होकर देवकर जैन समाज, पीड़ित परिवार, जनप्रतिनिधियों ने मृतक रिंकी के शव को मुख्य मार्ग पर रखकर चक्काजाम किया. साजा, बीजा, धमधा, दुर्ग, परपोड़ी, बेमेतरा के जैन समाज के लोगों ने पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप भी लगाया. वहीं आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ लोगों ने नारेबाजी की. लोगों ने घटनास्थल के सामने ही शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली थी.