बेमेतरा: कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए आज जिला प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका ने संयुक्त रूप से बिना मास्क लगाए वाहन चलाने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की. अचानक हुई कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया हैं.
कोरोना और यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक एसपी, अपर कलेक्टर सड़क पर उतरकर लोगों को कर रहे जागरूक
एसपी दिव्यांग पटेल, अपर कलेक्टर संजय दीवान, सीएमओ होरी सिंह ठाकुर आज नगर के घड़ी चौक पर आकर लोगों को कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए मास्क लगाने, सैनिटाइजर से हाथ धोने और कोविड के बचाव के नियमों के पालन करने की अपील की. अधिकारियों ने लोगों को कहां की कोरोना संक्रमण एक गंभीर बीमारी के रूप में सामने आ रही है, जिसके लिए बचाव जरूरी है.
पढ़ें- धमतरी: शादी की परमिशन लेने थाने पहुंचना पड़ा भारी, डिक्की से पार हुए 1 लाख
बिना मास्क लगाए लोगों पर हुई चालानी कार्रवाई
कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को देखते हुए जिला प्रशासन पुलिस और पालिका ने संयुक्त रूप से जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया और बिना मास्क लगाए नगर में घूम रहे 42 लोगों पर चालानी कार्रवाई की. इसमें 41 लोगों से 200-200 का चालान वसूल किया. लगभग उनसे 8 हजार 200 रुपये वसूल किया गया. इसके बाद मास्क का वितरण कर उन्हें बाहर निकलने पर मास्क लगाने की सलाह दी गई.
यातायात के नियमों की दी जानकारी
कार्यक्रम में अंजोर रथ को भी शामिल किया गया, जहां यातायात के नियमों और यातायात के सांकेतिक चिन्हों और सड़क दुर्घटनाओं से बचने के तरीके बताए गए और बच्चो को बिना लाइसेंस वाहन न चलाने, दोपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहन कर वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने की सलाह दी गई.