जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए राजमार्ग पर टीम गठित कर चौकस नजर रख रहा है. किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु और चुनाव के दौरान नकद रकम को लेकर पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है. इसे लेकर जिले के सभी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
लोकसभा चुनाव: हाई अलर्ट पर पुलिस, वाहन चेकिंग के दौरान मिले 2 लाख 55 हजार नकद - पुलिस चेकिंग
फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने मुंगेली की सीमा से सटे गाड़ामोड के पास एक वाहन से 2 लाख 55 हजार रुपये नकद जब्त किये हैं.
फ्लाइंग स्क्वाड टीम
रसीद न होने के कारण पैसे जब्त
वाहन चालक का नाम पिंटू बताया जा रहा है, जो शक्ति नगर दुर्ग का रहने वाला है. वहीं वाहन मालिक मुकेश मखीजा रायपुर नाका का रहने वाला बताया जा रहा है. पिंटू और मुकेश कार से मुंगेली से बेमेतरा जा रहे थे. पूछताछ में उन्होंने बताया कि, वे फल व्यपारी है और बेमेतरा से पैसा लेकर कर आ रहा था. पूछताछ के दौरान पैसे की रसीद न होने के कारण फिलहाल पुलिस ने राशि जब्त कर ली है.