बेमेतरा: साजा विकासखंड में फर्जी दस्तावेजों के सहारे शिक्षाकर्मी की नौकरी करने वाले 2 लोगों के खिलाफ बीईओ नीलिमा गडकरी की शिकायत पर थाने में FIR दर्ज की गई थी, जिसके बाद दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साजा ब्लॉक के दो शिक्षक भोला प्रसाद पांडे और उपासना पांडे पेंड्रावन साजा ब्लॉक में फर्जी नियुक्ति आदेश, फर्जी ट्रांसफर आदेश, फर्जी सर्विस बुक और फर्जी एलपीसी के सहारे बेखौफ नौकरी कर रहे थे. RTI से मामले का खुलासा होने के बाद शिक्षाकर्मी पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी गिरफ्तार
केस का खुलासा सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त दस्तावेजों के सामने आने के बाद हुआ, जिसमें अवैध तरीके से शिक्षाकर्मियों को नौकरी कराए जाने की बात सामने आई, जिसके बाद मामले में जांच हुई तो बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया. जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने दोनों आरोपी शिक्षाकर्मी के खिलाफ साजा थाने में एफआईआर दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने विवेचना के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.
पढ़ें: धान का शॉर्टेज या फर्जीवाड़ा! 3 सहकारी समितियों के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश