छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bemetara News: बैंक को गुमराह कर लोन लेने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा बेमेतरा

बेमेतरा में बैंक को गुमराह कर लोन लेने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बैंक और गांव की महिला स्व सहायता समूह से लाखों रूपये की ठगी की था. जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था.

Police arrested accused of bank fraud in Bemetara
ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 31, 2023, 2:13 PM IST

बेमेतरा: बेमेतरा सिटी कोतवाली थाने की पुलिस ने बेमेतरा के इंडियन ओवरसीज बैंक को गुमराह कर 9.90 हजार रुपये लोन लेने वाले आरोपी जोहन सिंह वर्मा को केवाछी गांव से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. बताया जा रहा आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली थाना बेमेतरा में धोखाधड़ी के तीन अपराध दर्ज थे.

आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के 3 आरोप दर्ज: पूरा मामला बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खंडसरा चौकी के केवाछी गांव का है. जहां रहने वाले युवक जोहन सिंह वर्मा ने सन 2019 में 9 लाख 90 हजार टमाटर भिंडी तिल के फसल के लिए लोन लिया. वही युवक ने उक्त फसल के स्थान पर धान चना की फसल लेकर लोन के रकम का दुरुपयोग किया. आरोपी ने 2020 में इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा बेमेतरा में जाली तार बनाने व्यवसाय करने 9 लाख 50 हजार का लोन लिया. आरोपी ने रकम का उपयोग जाली तार बनाने की बजाय अन्य कार्य पर किया. इसके बाद 2020 में ही आरोपी जोहन सिंह वर्मा ने अपने गांव के जीविका महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष एवं सचिव को सिलाई मशीन के नाम पर लोन दिलाने के लिए 10 लाख रुपये का धोखाधड़ी की थी.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में भांजे ने मामा को लगाया चूना, फर्जी यूपीआईडी बनाकर खाते से उड़ाए 8 लाख
MCB News: वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
Dhamtari News: मोबाइल टावर लगाने के नाम पर सवा तीन लाख की ठगी, 9 आरोपी गिरफ्तार

लंबे अरसे से फरार आरोपी गिरफ्तार: घटना के बाद से आरोपी लंबे समय से फरार था, जो बाहर राज्य में रह रहा था. बीते मंगलवार को को बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस को आरोपी जोहन सिंह वर्मा के केवांछी गांव आने की खबर मिली. सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने फौरन आरोपी जोहन सिंह वर्मा 38 वर्ष को केवांछी गांव से गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायालय में पेश किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details