बेमेतरा: थानखम्हरिया थाना क्षेत्र के सैगोना गांव में महिला से धमकी और मारपीट के मामले में पुलिस ने एक दबंग को गिरफ्तार किया है. आरोपी दबंग पीड़िता पर पुराने केस को वापल लेने का दबाव बना रहा था. दबंग ने घर में घुसकर महिला से धमकी और मारपीट की. जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने थानखम्हरिया थाने में की है, जिसके बाद पुलिस ने दबंग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुरानी रंजिश का है मामला
2 साल पहले जब पीड़िता का भाई दबंग युवक देवेंद्र सिन्हा की गाड़ी से सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. मामले में पीड़िता की शिकायत में केस अबतक चल रहा है. वहीं अब मामले में दबंग ने पीड़ित युवक के घर में घुसकर पुराना केस वापस लेने की धमकी दी. वहीं महिला से मारपीट किया है. मामले में पीड़िता ने बताया कि देवेंद्र सिन्हा घर आकर पुराने केस वापस लेने दबाव बनाकर चाकू दिखाकर मारपीट की, जिसकी शिकायत महिला ने थानखम्हरिया थाने में केस दर्ज कराई.