छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बड़ी चालाकी से बनाया दुश्मन को फंसाने का प्लान, इस तरह बना खुद ही शिकार - छत्तीसगढ़ न्यूज

बेमेतरा जिले में शाकिर हिंगोरा नाम के शख्स ने अनीश मेमन के घर में गांजा रखकर उसे झूठे केस में फंसाने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका.

accused arrested
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

By

Published : May 15, 2020, 9:46 AM IST

Updated : May 15, 2020, 3:25 PM IST

बेमेतरा: शहर में अजीबोगरीब मामले का खुलासा पुलिस ने किया है. पुरानी रंजिश के कारण दूसरे को फंसाने चले शातिर अपराधी की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी है और अब सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराधी को धर दबोचा है.

बड़ी चालाकी से बनाया दुश्मन को फंसाने का प्लान

पूरा मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 17 का है, जहां के निवासी शाकिर हिंगोरा ने कृषि उपज मंडी के पास के रहने वाले अनीस मेमन को झूठे केस में फंसाने के लिए उसके घर में गांजा फेंक दिया और पुलिस को अवैध गांजा बिक्री की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने अनीस मेमन के घर जाकर पड़ताल की और सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें पूरा मामला साफ हो गया. पुलिस ने फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें:गरियाबंद: गांजा तस्करी के आरोप में आरक्षक, नगर सैनिक समेत 4 गिरफ्तार

मामले में पीड़ित अनीश मेमन ने पुलिस से जांच कर मामले में जुड़े आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस मामले में और भी अहम खुलासा होना बाकी है, जो कि जांच के बाद होगा कि आखिर किस पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी ने अनीश मेमन के घर गांजा फेंका.

मामले में कोतवाली टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि आगे जांच जारी है. मामले से जुड़े लोगों की पड़ताल जारी है.

बता दें, छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करों की तादाद बढ़ती ही जा रही है. पिछले दिनों गरियाबंद में लॉकडाउन के दौरान साढ़े तीन किलो गांजे के साथ पुलिस ने 4 तस्करों को गिरफ्तार किया था. हैरान करने वाली बात ये है कि पकड़े गए आरोपियों में 1 नगर सैनिक और एक पुलिस आरक्षक था.

Last Updated : May 15, 2020, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details