छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चोरी और आगजनी के 5 आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश में जुटी पुलिस - सरकारी कागजात

चोरी और आगजनी करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक फरार आरोपी की तलाश जारी है.

चोरी और आगजनी के 5 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 21, 2019, 9:27 PM IST

बेमेतरा: बेरला थाने के कंडरका चौकी के आस-पास के इलाकों में पिछले 9 महीनों से चोरी और आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले 5 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं वारदात के मुख्य आरोपी अभी भी फरार है, पुलिस जिसकी तलाश में जुटी है.

बता दें कि कंडरका चौकी के हसदा गांव में लगातार चोरी हो रही थी, जिसमें ग्राम पंचायत भवन से LED टीवी की चोरी, सरकारी कागजात में आगजनी, पोस्ट ऑफिस से 3000 नगदी की चोरी, हाई स्कूल में आगजनी और खमतरई से मोटरसाइकिल की चोरी जैसी वारदातों को अंजाम दिया था.

मास्टर माइंड अभी भी फरार
एडिशनल एसपी विमल बैस ने बताया कि 'कंडरका क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना सामने आ रही थी, जिसके बाद चोर को पकड़ने में सफलता मिली है. पुलिस ने बताया कि 'मुखबिरी के आधार पर आरोपी पंचराम गेन्द्रे, तोरण देवांगन, धनंजय कुर्रे, संतलाल यादव और सोनू कुर्रे को गिरफ्तार किया गया है, वहीं इनका मास्टर माइंड सिकंदर बंजारे अभी फरार है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details