बेमेतरा: नए साल की धूम के मद्देनजर जिला पुलिस सजगता दिखाते हुए अलर्ट पर रही. नये साल की रात को पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर आने-जाने वाले लोगों से पूछताथ की. वाहनों की तलाशी लेकर लापरवाही बरतने वालों पर चलानी कार्रवाई की गई.
नगर के हृदय स्थल घड़ी चौक पर एसपी दिव्यांग पटेल, एडिशनल एसपी विमल बैस, एसडीओपी राजीव शर्मा, राजेश मिश्रा व यातायात की टीम ने नए साल के जश्न के मद्देनजर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में हुड़दंग करने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी. इसके अलावा बिना मास्क लगाये सड़क पर घूम रहे लोगों से भी पूछताछ की गई.
2800 रुपये की हुई चालानी कार्रवाई
टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि नगर में कुल 14 प्रकरणों में 2800 रुपये की चालानी कार्रवाई की गई. बिना मास्क वाहन चला रहे लोगों को मास्क का वितरण किया गया. साथ ही लोगों को धीमी गति से वाहन चलाने की समझाइश भी दी गयी.
2021: नए साल की पहली सुबह का नई उम्मीदों के साथ स्वागत
सभी थानों में चलाया गया चेकिंग अभियान
एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा कि 31 दिसंबर को देखते हुए जिले के सभी थानों में वाहन चेकिंग का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शांति भंग करने वाले तथ्य सामने आएंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने कहा कि हम चाहते हैं कि जिले की जनता नए साल को अच्छी तरीके से सेलिब्रेट कर सके.
पुलिस चला रही सतत अभियान
पुलिस ने अंजोर रथ के माध्यम से कोरोना संक्रमण यातायात के नियम व साइबर क्राइम सहित विभिन्न अपराधों पर रोकथाम के मद्देनजर जिले के विभिन्न थानों व चौकियों में जन जागरूकता अभियान चला रही है. लोगों को इससे बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं.