बेमेतरा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को "मन की बात" का 100वां एपिसोड पूरा किया. इस दौरान पीएम मोदी ने बेमेतरा के महिलाओं की तारीफ की है. साजा तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले देऊरगांव के महिलाओं की स्वच्छता के काम की पीएम ने सराहना की . पीएम ने इन महिलाओं के काम को देश के लिए मिसाल बताया. उन्होंने कहा कि "छत्तीसगढ़ के देऊरगांव कि महिलाएं अच्छा काम कर रही हैं. वे अपने गांव के चौराहों, सड़कों और मंदिरों की सफाई के लिए अभियान चलाती हैं. लोगों को सफाई के लिए जागरूक करती हैं."
देऊरगांव की महिलाओं की तारीफ: देऊरगांव प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के पूर्वजों का गृह गांव है. यहां जय गोंडवाना महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं सप्ताह में 1 दिन गांव के चौक-चौराहे मंदिर सहित सार्वजनिक स्थान पर साफ-सफाई का काम करती हैं. इसके अलावा ये महिलाएं गांव के गौठान के लिए 2 एकड़ में हरा चारा भी तैयार कर रही हैं. ताकि गौठान में मवेशियों को चारा की कमी ना हो. ये महिलाएं कंपोस्ट खाद बनाकर बेचती हैं.