बेमेतरा: छतीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए क्षेत्र में कोरोना वायरस की स्थिति के बारे में जानकारी ली.
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने विधायक छाबड़ा से जाना शहर में कोरोना संक्रमण का हाल
छतीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले में कोरोना वायरस की स्थिति के बारे में जानकारी ली.
विधायक आशीष छाबड़ा ने बताया कि शहर में कुल 2 हजार 325 लोगों को होमआईसोलेट किया गया है. इसमें अभी तक किसी को कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है. जिले में कोई भी कोरोना पॉजिटव नहीं मिला है.
विधायक छाबड़ा ने बताया कि क्षेत्र की जनता ने विपदा की इस घड़ी में जरूरमंदों और मुख्यमंत्री राहत कोष के साथ प्रधानमंत्री राहत कोष में आर्थिक सहयोग किया है जो सराहनीय है. विधायक ने प्रदेश प्रभारी से नवीन राशन कार्ड बनाने और नगर पालिका के अध्यक्ष के साथ ही पार्षद निधि से खाद्य सामग्री क्रय करने की अनुमति के बारे में चर्चा की.