छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कहीं आपको भी तो चूना नहीं लगा रहे हैं पेट्रोल पंप वाले, यहां जब्त हुआ 35 लाख का फ्यूल

By

Published : Jun 14, 2019, 7:13 PM IST

पेट्रोल पंप में करीब 16 नोजल से सप्लाई किया जाना था, लेकिन 4 नोजल लॉक पाया गया, जिसमें 12 नोजल की जांच की गई तो जांच के दौरान पाया गया कि पेट्रोल पंप द्वारा उपभोकताओं को लाखों का चूना लगाया गया है.

पेट्रोल पंप में खाद्य विभाग की दबिश

बेमेतरा:नेशनल हाइवे स्थित अंबा पेट्रोल पंप में निर्धारित मात्रा से कम फ्यूल देने का मामला सामने आया है. शिकायत पर की गई कार्रवाई में पेट्रोल पंप से 34.77 लाख रुपए का फ्यूल जब्त हुआ है.

पेट्रोल पंप में खाद्य विभाग की दबिश

पेट्रोल पंप में खाद्य विभाग की दबिश
बता दें कि इलाके के लोग और राहगीरों ने पेट्रोल पंप में निर्धारित मात्रा से कम फ्यूल देने की कई बार शिकायतें की थी. खाद्य-नापतौल विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया और टीम बनाकर संयुक्त रूप से दबिश दी. टीम ने डीजल और पेट्रोल बिक्री की सभी मापों का प्रयोग किया.

जिसमें स्टॉक की तुलना करने पर पावर पेट्रोल में 549 लीटर स्टॉक अधिक पाया गया. इसी तरह सामान्य पेट्रोल में 683 लीटर और डीजल में 8866 लीटर का अंतर पाया गया.

जिला प्रशासन को सौंपा जांच रिपोर्ट
खाद्य विभाग की टीम ने 8 घंटे में करीब सभी प्रकिया पूरा कर जिला प्रशासन को जांच की रिपोर्ट सौंप दी है. जिसमें बताया गया कि पेट्रोल पंप में करीब 16 नोजल से सप्लाई किया जाना था, लेकिन 4 नोजल लॉक पाया गया, जिसमें 12 नोजल की जांच की गई तो जांच के दौरान पाया गया कि पेट्रोल पंप द्वारा उपभोकताओं को लाखों का चूना लगाया गया है.

35 लाख का फ्यूल जब्त
मामले में सीपी दीपांकर ने बता कि पेट्रोल पंप में 42,474 लीटर फ्यूल जब्त किया गया है, जिसमें सामान्य पेट्रोल 5535 लीटर, पावर पेट्रोल 2, 888 लीटर जब्त किया गया. जिसकी कीमत लगभग 34 लाख 77 हजार 360 रुपए का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details