बेमेतरा : कश्मीर पर केंद्र सरकार के एतिहासिक फैसले को लेकर बेमेतरावासियों ने खुशी जाहिर की है. लोग इस फैसले को लेकर खुश नजर आए.
जम्मू-कश्मीर पर सरकार के फैसले से खुश दिखे बेमेतरावासी - पूरा देश एक है
जम्मू-कश्मीर पर सरकार के फैसले को लेकर देशभर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं हैं. वहीं बेमेतरा के लोग इस फैसले से खुश नजर आए.
चित्रकूट कामतानाथ से आए संत राजीव लोचन दास ने कहा कि, 'आज गिर के जंगल से आए सिंह ने अपने 56 इंच के सीने की ताकत दिखा दी है. अब हमें पूरा विश्वास हो गया है कि हम संतों के अराध्य प्रभु राम की जन्मभूमि पर मंदिर बनकर तैयार होगा. इसके साथ ही देश की और भी जो समस्याएं है, उन्हें सरकार अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से पूरा करेगी'.
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित भगवती प्रसाद मिश्रा के पोते शरद मिश्रा ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि, 'केंद्र सरकार इसी तरह से साहसी बनी रहे. रिटायर्ड फौजी नेम साहू ने कहा कि, 'पूरे देश में एक कानून एक संविधान होना ही चाहिए. केंद्र के फैसले से पूरे देश की जनता को उम्मीद है कि घाटी में जवानों के साथ हो रही कायराना हरकतों पर लगाम लगेगी'.