बेमेतराः जिले की जीवनदायिनी शिवनाथ, खारुन, हांफ, सुरही नदी की धार सूख रही है. जिले के साजा, बेरला, नवागढ़ क्षेत्र में भू जलस्तर गिरा है, कम बारिश होने से जिले में व्यापक असर पडऩे लगा है. नदियों का जल नहीं के बराबर रह गया है. वहीं हैंडपंप और मोटर पंपों ने भी जवाब दे दिया है.
बढ़ रहा जल संकट
लोगों का कहना है कि पिछले चार वर्षों से कम बारिश होने से यहां का भू-जलस्तर लगातार गिर रहा है. इससे पेयजल की पूर्ति नहीं हो पा रही है, यदि आने वाले दिनों में भी बारिश नहीं हुई तो गंभीर जल संकट के आसार हैं. कई स्थानों पर तो जलस्तर 250 फीट तक नीचे चला गया है और कई स्थानों पर 300 फीट तक पानी ही नही हैं. पीएचई के आकड़ों की मानें तो जिले में कुल 4476 सरकारी हैंडपम्प हैं, जिसमें से 1461 बंद हैं. वहीं विभाग द्वारा जिले के गांवों में 2400 सिंगल पॉवर फेस पंप लगाए गए हैं जो जलस्तर गिरने से बंद पड़े हैं.