बेमेतरा:बिजली समस्या से परेशान नगर पंचायत मारो के जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोगों ने बुधवार को कलेक्टर शिव अनंत तायल और कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग बेमेतरा को बिसमस्या से रू-ब-रू कराते हुए जल्द से जल्द इसके निराकरण की मांग की.
बिजली ऑफिस पहुंचे मारो नगर पंचायत के लोग नगर पंचायत मारो के उपाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में मारो के लोग विद्युत विभाग के दफ्तर पहुंचे. जहां कार्यपालन अभियंता को क्षेत्र में बिजली की होने वाली समस्याओं से अवगत कराया. जिसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर निराकरण की मांग की गई.
स्टेशन में लगातार बढ़ रही कर्मचारियों की लापरवाही
बिजली संबंधित समस्या को लेकर कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने लिखा है कि ट्रांसफार्मर की क्षमता से अधिक कनेक्शन होने के कारण बिजली सप्लाई बाधित हो रही है. सभी ट्रांसफार्मर में कटआउट की जरूरत है. लगातार लंबे समय तक विद्युत व्यवस्था बाधित होने पर विभाग की ओर से किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी जा रही है. जिससे परेशानी बढ़ रही है. इसके अलावा नगर पंचायत मारो सब स्टेशन में कर्मचारियों की लापरवाही लगातार बढ़ रही है. जिससे बिजली समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है.
स्ट्रीट लाइट 24 घंटे ऑन रहती है
उन्होंने आगे बताया कि सभी ट्रांसफार्मरों में लगे केबल खराब हो चुके हैं, जिसका अब तक कोई भी निराकरण नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि मारो क्षेत्र फीडर की श्रेणी में आता है, लेकिन अब तक उसका लाभ नहीं मिल पाया है. स्ट्रीट लाइट बंद-चालू करने की कोई सुविधा नहीं है. जिसकी वजह से यह 24 घंटे चालू ही रहता है.
नगर पंचायत मारो में बिजली की समस्या 10 साल से खराब हैं हालात
मारो नगर पंचायत की जनता ने बताया कि हम नगर पंचायत क्षेत्र में निवास करते हैं. लेकिन हमारे मारो नगर पंचायत की हालत आज गांव से भी बदतर है. बीते 10 साल से नगर पंचायत की श्रेणी प्राप्त होने के बाद भी हालात में किसी प्रकार का कोई भी सुधार नहीं आया है और मारो की जनता लगातार समस्याओं से जूझते नजर आ रहे हैं. उनका कहना कि मारो नगर पंचायत आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है.
बिन पानी के धान की फसल हो रही बर्बाद
नगर पंचायत मारो क्षेत्र के किसानों ने बताया कि इन दिनों धान की खेती की जा रही है और लगातार बारिश नहीं होने के कारण मोटर पंप से पानी चलाया जा रहा है. लेकिन बिजली समस्या होने के कारण खेतों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. जिसकी वजह से परेशानी बढ़ती जा रही है.