छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: जर्जर गौरवपथ से परेशान है देवकर की जनता - bemetara

9 साल पहले बने गौरव पथ का हाल खस्ता है. जिससे लोगों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

people devghar are upset with the shabby pride path at bemetara
जर्जर गौरवपथ से परेशान है देवकर की जनता

By

Published : Mar 12, 2020, 9:29 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 10:30 PM IST

बेमेतरा: नगर पंचायत देवकर का गौरव पथ पूरी तरह जर्जर हो चुका है. रोड़ पर बड़े-बड़े गड़ढे हो गए हैं. 9 साल पहले बने गौरव पथ पर सड़क का नामोनिशान नहीं बचा है. बता दें कि आए दिन सड़क पर दुर्घटनाओं की स्थिती बनती रहती है. सड़क साजा विधानसभा के कई ग्रामों और डोंगरगढ़ का मुख्यमार्ग है. जिससे लगातार बड़े छोटे वाहनों की आवाजाही लगी रहती है. बता दें कि जर्जर सड़क कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के क्षेत्र साजा विधानसभा में आती है.

गौरव पथ पर सड़क का हाल खस्ता

लोगों का कहना है कि '5 साल से सड़क का हाल खस्ता है, जिससे लोगों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही बरसात के दिनों मे सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है. लगातार वाहनों के कारण धूल से लोगों के स्वास्थय पर प्रभाव पड़ रहा है. साथ ही दुर्घटनाएं भी बढ़ रही है'.

गौरव पथ पर सड़क का हाल खस्ता

टेंडर के बावजूद अटका काम

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पन्नालाल जैन ने बताया कि नए गौरवपथ की स्वीकृति करा कर लगभग 71लाख रूपए सरकार से मिले थे. जिसके तहत गौरव पथ की चौड़ाई बीच में डिवाइडर और बिजली का काम होना है. इसके लिए लगभग 4 महीने पहले टेंडर किया जा चुका है. उसके तहत ठेकेदार को कार्य आदेश जारी किया जा चुका है, इसका निर्माण होना था लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ.

Last Updated : Mar 12, 2020, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details