बेमेतरा: जनता कर्फ्यू के बीच शाम 5 बजे लोगों ने बालकनी और छतों से ताली और थाली बजाकर कोरोना के खिलाफ संदेश दिया. इस दौरान दिन भर विरान पड़ा शहर कुछ वक्त के लिए ताली-थाली की अवाज से गूंज उठा. इस दौरान बच्चे भी उत्साहित दिखे.
बेमेतार: दिन भर सन्नाटे के बाद 5 बजे बजी ताली और थाली
लोगों ने बालकनी और छतों से ताली और थाली बजाकर कोरोना के खिलाफ संदेश दिया.
दिन भर सन्नाटे के बाद 5 बजे बजी ताली और थाली
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है और रविवार को लोग कोरोना से बचने के लिए घरों से नहीं निकले. PM मोदी ने लोगों से जनता कर्फ्यू के दिन काम में लगे पुलिस जवानों, स्वास्थ्यकर्मियों और मीडियाकर्मियों के आभार के लिए ताली और थाली बजाने की अपील की थी.