बेमेतरा: शहरवासियों को फिल्टर प्लांट में खराबी होने के कारण महीनों से मीठा पानी नहीं मिल रहा है. जिससे नगरवासी परेशान नजर आ रहे हैं और वाटर एटीएम में कतार लगाकर पानी लेने मजबूर हैं. वहीं करीब 10 माह बाद भी जिम्मेदारों के द्वारा इस संबंध में कोई ठोस पहल नहीं किया गया है.
लगभग 1 वर्षों से नगरवासियों को नहीं मिल रहा मीठा पानी
जल आवर्धन योजना के तहत शिवनाथ नदी के अमोरा घाट से बेमेतरा शहर को फिल्टर पानी देने की योजना है. जो करीब 1 वर्षो से ठंडे बस्ते में नजर आ रही है. जिम्मेदारों की लापरवाही का आलम यह है कि महीनों से जल आवर्धन योजना के तहत नगरवासियों को मीठा पानी नहीं मिल पा रहा है और लोग परेशान नजर आ रहे हैं. आलम यह है कि नगर के भद्रकाली मंदिर स्थित वाटर एटीएम सहित कई वाटर एटीएम में लोग सुबह से लाइन लगाए खड़े रहते हैं. बताया जाता है कि फिल्टर प्लांट में 10 महीनो से खराबी है जिसे बजट की कमी में बनाया नहीं गया है.