छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगर सरकार: सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है 16वीं सदी का शहर देवकर - देवकर नगर पंचायत

देवकर नगर पंचायत मंदिरों के गौरवशाली इतिहास को संजोए हुए है. आस्था की नगरी होने की वजह से इस पंचायत का विशेष महत्व है. साल 2003 में देवकर पंचायत के रुप में स्थापित हुई. साल 2003 से लेकर अब तक नगर पंचायत में कांग्रेस का दबदबा रहा है.

देवकर नगर पंचायत

By

Published : Oct 10, 2019, 11:56 PM IST

बेमेतरा: देवकर नगर पंचायत काफी प्राचीन नगर है, जो साजा विधानसभा क्षेत्र के तहत आता है. बताते हैं, इस नगर का अस्तित्व 16वीं शताब्दी से है. जिसके यहां कई प्रमाण आज भी मौजूद हैं. यहां बना घुसघुस राजा मंदिर शहर की प्राचीनता को बताता है. सैकड़ों साल पुरानी राम मंदिर यहां के लोगों की विशेष आस्था का केंद्र है.

सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है 16वीं सदी का शहर देवकर

नगर के बीचो-बीच सुरही नदी बहती है, जिससे नगर में पानी की आपूर्ति होती है. छत्तीसगढ़ में इस नगर की पहचान खोवे की जलेबी को लेकर है. देवकर नगर आसपास के दर्जनों गांवों से घिरा हुआ है. नगर का बाजार काफी समृद्ध बताया जाता है.

रियासत काल से प्रसिद्ध है देवकर
नगर में घुसघुस राजा का प्राचीन मंदिर भी है, जो कभी देवकर विरासत के राजा हुआ करते थे. आज भी देवकर के लोग घुसघुस राजा को ही अपना राजा मानते हैं और कोई शुभ कार्य करने से पहले मंदिर से आज्ञा और आशीर्वाद लेते हैं.

सड़क और नाली की समस्या आम

  • देवकर नगर पंचायत 2003 में अस्तित्व में आया है. देवकर में कुल 15 वार्ड हैं. जिसकी जनसंख्या 5800 बताई जाती है.
  • नगर में कुल 4300 मतदाता हैं, जिसमें 2165 पुरुष और 2135 महिला मतदाताओं की संख्या है.
  • नगर पंचायत देवकर के पहले अध्यक्ष शिव कुमार द्रोण बने. इसके बाद गणेश मल जैन, चिंता राम पटेल, राधेश्याम देवांगन अध्यक्ष रहे.
  • वर्तमान में पन्नालाल जैन नगर पंचायत का अध्यक्ष हैं.
  • नगर में कांग्रेस पार्टी का दबदबा रहा है.

नगर में संकरी गलियां होने के कारण जल निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं है. पेयजल संकट के साथ आम लोगों को खेल मैदान, सड़क और नाली के लिए जूझना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details